US में कार हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
अमेरिका के डलास शहर में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग ने सभी की जान ले ली. परिवार छुट्टियां मनाने गया था और अटलांटा से लौटते समय हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अमेरिका से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. एक सड़क दुर्घटना में भारत के हैदराबाद निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा अमेरिका के डलास शहर में उस वक्त हुआ जब परिवार की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और कार में सवार सभी लोग उसमें ही जिंदा जल गए.
मृतकों की पहचान तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो मासूम बच्चों के रूप में हुई है. पूरा परिवार छुट्टियों पर अमेरिका गया हुआ था और अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने के बाद वो डलास लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही वहां मौजूद स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने पीछे से कार को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पाया, लेकिन कार में सवार किसी को भी बचाया नहीं जा सका.
इस हादसे की खबर मिलते ही हैदराबाद में मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा मोहल्ला शोक में डूबा हुआ है. परिजनों ने भारत सरकार से अपील की है कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.
भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वो अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क में हैं ताकि शवों को भारत लाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके.