साइकिल से जा रहा था 20 साल का युवक, जंगल में भालू ने हमला कर मार डाला, गहरी खाई में मिला शव
उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 20 साल के पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई. हरियाणा का रहने वाला युवक डाक बांटने जा रहा था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसका शव खाई से बरामद किया है.
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 20 वर्षीय पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई. हरियाणा का रहने वाला यह युवक कपकोट के खड़लेख क्षेत्र में ड्यूटी पर था और डाक बांटने जा रहा था, तभी रास्ते में उस पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव खाई से रेस्क्यू कर निकाला.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक स्थित खड़लेख क्षेत्र की है. हरियाणा के पानीपत का रहने वाला 20 वर्षीय यश शर्मा कपकोट के खड़लेख में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था. वह 8 जुलाई की सुबह साइकिल से डाक बांटने के लिए निकला था. इसी दौरान घने जंगल के पास एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया.