पुरानी गाड़ियों पर रोक का LG ने किया विरोध, CM को पत्र लिखकर बोले- दिल्ली ऐसे फैसले के लिए तैयार नहीं
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पुरानी गाड़ियों के प्रतिबंध को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली ऐसे किसी भी प्रतिबंध के लिए तैयार नहीं है. सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मध्यम वर्ग अपनी पूरी कमाई एक वाहन खरीदने में लगाता है.
दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों( EOL गाड़ियों) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को लेकर उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए इस फैसले पर गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ऐसे किसी भी प्रतिबंध के लिए अभी तैयार नहीं है और इससे आम लोगों, खासतौर पर मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होगा.
एलजी ने लिखा कि “यह फैसला सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से उचित नहीं है. मध्यम वर्ग अपनी जीवनभर की कमाई से गाड़ी खरीदता है और ऐसी गाड़ियों को अचानक ‘अमान्य’ घोषित करना व्यवहारिक नहीं है.” एलजी ने इस आदेश को स्थगित रखने के लिए कहा है.