Palwal: नूंह की लुटेरी दुल्हन ने पलवल में भी रचाया ब्याह, पांच लाख लेकर हुई फरार
पलवल के स्वामीका गांव में रहने वाले प्रवीन नाम के युवक से शादी का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी की गई. नूंह से जुड़ी इस दुल्हन ने पहले भी इसी तरह पलवल में शादी का नाटक कर ठगी की थी. हथीन थाना पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा के नूंह में शादी कर फरार हुई दुल्हन की ठगी का मामला अब पलवल तक जा पहुंचा है. बताया जा रहा है कि स्वामीका गांव निवासी 39 वर्षीय प्रवीन से भी शादी के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की गई.
पीड़ित प्रवीन ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले गांव के ही राधे नाम के युवक ने उसकी शादी करवाने की बात कही. राधे अपने साथ सागर और ऊषा उर्फ सविता को लेकर घर आया और फिर मंगल नाम के शख्स के साथ शादी तय कर दी गई.