
महज दो घंटे की बारिश ने डुबो दिया नैनीताल! बाजार बने दरिया, दुकानों में भरा पानी
महज दो घंटे की बारिश ने डुबो दिया नैनीताल! बाजार बने दरिया, दुकानों में भरा पानी उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार दोपहर हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नाले उफन गए, बाजारों में पानी भर गया और दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. भोटिया मार्केट जलमग्न…