महज दो घंटे की बारिश ने डुबो दिया नैनीताल! बाजार बने दरिया, दुकानों में भरा पानी
उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार दोपहर हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नाले उफन गए, बाजारों में पानी भर गया और दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. भोटिया मार्केट जलमग्न हो गई. जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण झील में प्लास्टिक और कचरा भर गया.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम ने लोगों को बुरी तरह परेशान कर दिया. दोपहर करीब 1 बजे आसमान में घने बादल छा गए और फिर करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही. इससे पूरे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
दरअसल, मंगलवार सुबह से मौसम साफ था और धूप निकली हुई थी. इससे पर्यटक और स्थानीय लोग सामान्य दिनचर्या में लगे थे. लेकिन दोपहर के बाद हुई तेज बारिश ने नैनीताल के सौंदर्य को परेशानी में बदल दिया. भारी बारिश के कारण नालों का पानी उफान पर आ गया. जगह-जगह जलभराव हो गया और बाजारों में पानी नदियों की तरह बहता दिखाई दिया.