गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

नर्मदा में ATVT की संकलन मीटिंग के दौरान AAP विधायक चैतर वसावा और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा के बीच विवाद हो गया. इस मामले में पुलिस ने चैतर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि किन मुद्दों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ इसको लेकर जांच जारी है.

गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा प्रांत ऑफिस में आयोजित ATVT की संकलन मीटिंग के दौरान विधायक चैतर वसावा और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और कथित तौर पर हाथापाई के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चैतर वसावा को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वहीं, चैतर को हिरासत में लिए जाने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव में आप के हाथों हार के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है.

डेडियापाडा तालुका पंचायत कार्यालय में आयोजित ATVT संकलन समिति की बैठक में विवाद तब शुरू हुआ, जब विधायक चैतर वसावा ने व्यापारी अक्षय जैन सहित छह सदस्यों को समिति में शामिल करने और उनके कामों को मंजूरी देने पर सवाल उठाए. 

चैतर ने दावा किया कि कमेटी में इन 6 सदस्यों के चयन को लेकर विरोध हुआ था और चुने हुए सदस्य ही कमेटी में रहे इस बात को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. और बारिश के मौसम को देखते हुए दो हफ्ते तक कोई आयोजन न करने का फैसला लिया गया था. इसके बावजूद तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा ने कहा कि ये कमिटी के सदस्य है, हमने तय किया है. इनके काम किए जाएंगे और मीटिंग भी होगी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई जो कथित तौर पर हाथापाई तक पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *