टी राजा सिंह… सियासत से ज्यादा बवालों में रहे, पिछले चुनाव से पहले हुई थी BJP में वापसी, फिर एग्जिट
तेलंगाना के फायरब्रांड विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. टी राजा सिंह सियासत से ज्यादा बवालों की वजह से चर्चा में रहे.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में संगठन चुनाव चल रहे हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जा रहे हैं, अनुभवी चेहरों को संगठन की कमान सौंपी जा रही है. संगठन के इस नेतृत्व चयन से ठीक पहले तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना के विधायक और बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. टी राजा सिंह ने रामचंद्र राव को तेलंगाना बीजेपी बनाए जाने की चर्चा को आधार बनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने अपने इस्तीफे में रामचंद्र राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को हैरानी भरा फैसला बताते हुए कहा कि जब बीजेपी तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए तैयार खड़ी है, इस चयन से संदेह उत्पन्न होता है कि हम लोग किस दिशा में जा रहे हैं. अपने बयानों से विवादों में रहने वाले टी राजा सिंह इस बार बीजेपी से इस्तीफे को लेकर चर्चा में हैं. तीन बार के विधायक टी राजा सिंह गोशमहल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह सियासी जीत से ज्यादा विवादित बोल के कारण चर्चा में रहते हैं.