पुणे: BJP विधायक के बेटे की कार से एक्सीडेंट के बाद बिजनेसमैन की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया, FIR दर्ज
अहमदनगर जिले के पारनेर तालुका में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होटल व्यवसायी नितिन शेलके की मौत हो गई. हादसे में बीजेपी विधायक सुरेश धस के बेटे सागर धस की SUV तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल से टकरा गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.
अहमदनगर जिले के पारनेर तालुका में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय होटल बिजनेसमैन नितिन प्रकाश शेलके की जान चली गई. यह हादसा रात करीब 10:30 बजे जटेगांव फाटा इलाके में हुआ जब शेलके अपनी मोटरसाइकिल से यू-टर्न ले रहे थे.
चश्मदीदों ने बताया कि, इसी दौरान एक तेज रफ्तार MG Gloster SUV (MH 23 BG 2929) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि यह SUV सागर धस चला रहे थे, जो कि बीजेपी विधायक सुरेश धस के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: पुणे: इमारत की खिड़की से लटकी 4 साल की बच्ची, पड़ोसियों ने ऐसे बचाई जान