बिजाई सीजन शुरू होते ही DAP खाद की मारामारी, लंबी लाइनें और पुलिस का पहरा…
खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया. खाद लेने पहुंची महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि तड़के सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है.
खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. हरियाणा के चरखी दादरी में डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ सुबह-सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है, वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि तड़के सुबह से खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है.
खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है. किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं.