प्रशांत किशोर, केजरीवाल, ओवैसी की पार्टियां क्या बिहार चुनाव में साबित हो पाएंगी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’?
प्रशांत किशोर की जन सुराज के साथ ही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी बिहार चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया है. पीके, केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टियां क्या बिहार चुनाव में इम्पैक्ट प्लेयर साबित हो पाएंगी?
बिहार में अक्टूबर-नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार के चुनावी दंगल में मुकाबला सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन कुछ और दल भी हैं जो मुकाबला बहुकोणीय बनाने की कोशिश में हैं.
ऐसी पार्टियों की लिस्ट में चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (पीके) की जन सुराज के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तक के नाम हैं. क्या ये पार्टियां बिहार चुनाव में इम्पैक्ट प्लेयर साबित हो पाएंगी?