सड़कों पर जले टायर, थमी ट्रेनों की रफ्तार… बिहार में कैसा रहा महागठबंधन का चक्का जाम? 7 पॉइंट्स में समझिए
पटना में मार्च के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार में चुनाव को महाराष्ट्र की तरह चोरी करने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रहा है, जबकि उसका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है.’
बिहार में SIR (Special Intensive Revision) को लेकर चल रहा विवाद अब सड़कों और रेल पटरियों तक पहुंच चुका है. बुधवार को महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद और चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक विरोध प्रदर्शन तेज रहा. कई जगह टायर जलाए गए, रेलगाड़ियां रोकी गईं, सड़कें जाम रहीं और पटना में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव ने मार्च निकाला. आज के चक्का जाम से जुड़े 7 बड़े अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं: